शिक्षक संघ का निदेशालय पर प्रदर्शन, बहिष्कार की दी चेतावनी

ब्यूरो,

शिक्षक संघ का निदेशालय पर प्रदर्शन, बहिष्कार की दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के नेतृत्व में बुधवार को बड़ी संख्या में शिक्षक निदेशालय पर धरना दे रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि विभाग ने उनकी मांगों का निस्तारण न होने पर यूपी बोर्ड की कपियों के मूल्यांकन बहिष्कार करेंगे। सोमवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक व उप निदेशक से वार्ता विफल होने के बाद धरने का ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा के नेतृत्व में करीब दर्जन भर प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र तिवारी और उप निदेशक पीसी यादव से पुरानी पेंशन, बंद किये गए भत्तों की बहाली समेत 15 सूत्री मांग पत्र चर्चा की। करीब डेढ़ घंटे तक चली वार्ता में अपर शिक्षा निदेशक ने हर मुद्दे पर गोल मोल जबाब देने पर शिक्षक संघ की सहमति नहीं बनी। जिसके चलते बुधवार को शिक्षकों ने धरना दिया है। शिक्षकों की मांगों को लेकर अधिकारी कतई गंभीर नहीं है।  यदि शाम तक विभाग की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया जाता है, तो शिक्षक संघ यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के 16 मार्च से शुरू हो रहे मूल्यांकन का बहिष्कार करेगा।

धरने में प्रांतीय संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव, प्रदेश महामंत्री राजीव यादव, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार पाल, प्रदेशीय आय व्यय निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संयुक्त मंत्री संगीता, पूर्व जिला मंत्री रमेश कुमार, अवधेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, शरत जायसवाल समेत भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *