पिकप व स्कूल बस की टक्कर, कई बच्चे जख्मी

आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,

पिकप व स्कूल बस की टक्कर, कई बच्चे जख्मी

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के आजमगढ़—वाराणसी मार्ग पर मुरखा नहर पुलिया के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार पिकप ने स्कूल बस को टक्कर मार दिया। इस हादसे में सगे भाई—बहन समेत 4 छात्र—छात्राएं घायल हो गये। सूचना पर तत्काल पहुंचे विद्यालय के प्रबन्धक ने सभी का उपचार कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज बजरंग नगर की बस मचहटी से 20 बच्चों को लेकर विद्यालय आ रही थी। बस मोरखा नहर पुलिया के पास पहुंची थी कि वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस को टक्कर मार दिया। साथ ही स्वयं भी पलट गई। बस में टक्कर लगते ही चीख—पुकार मच गई। बच्चों के चीखने—चिल्लाने की आवाज सुनकर आस—पास के लोग दौड़े और सभी बच्चों को बाहर निकाले। कक्षा 6 के प्रियांशु, प्रिया यादव, अंश तथा कक्षा 4 की रोशनी घायल हो गये। पिकप चालक चंदौली जनपद के शहाबगंज के नरसिंहपुर कला निवासी नरेंद्र भी घायल हो गया। सूचना पर तत्काल पहुंचे विद्यालय के प्रबन्धक अरविंद सिंह ने सभी का उपचार एक निजी अस्पताल में कराया। घटना की सूचना पर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचकर कुशल क्षेम जाने। बस चालक कैलाश पाल को मामूली चोटें आईं। घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंचकर राहत बचाव में लग गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *