PM नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय काशी दौरे पर

ब्यूरो,

PM नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय काशी दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। वह शाम 7.20 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से सीधे काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। यहां दर्शन पूजन के बाद वह बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। नरेन्द्र मोदी रविवार सुबह आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। आजमगढ़ से प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। एयरपोर्ट से वह छत्तीसगढ़ की ‘महतारी वंदन योजना’ का शुभारंभ करते हुए उसकी पहली किस्त का वर्चुअल वितरण करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद अपराह्न सवा तीन बजे के आसपास नई दिल्ली लौट जाएंगे।

उधर, सीएम योगी ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की शिकायतें सुनीं। सीएम ने अधिकारियों को समस्‍याओं के तत्‍काल समाधान का आदेश दिया। सीएम आज गोरखपुर में  एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) की ट्रेनिंग एकेडमी का शिलान्यास करेंगे। एनसीसी एकेडमी की वजह से पूर्वांचल के युवाओं के लिए सेना में जाने के अवसर बढ़ेंगे। एकेडमी का निर्माण सिक्टौर (तालकंदला) में 10 एकड़ जमीन पर किया जाएगा। इसके निर्माण पर 47.88 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सीएम आज  जौनपुर और चंदौली में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी शनिवार दोपहर करीब पौने एक बजे जौनपुर पहुंचेंगे। वहां मां शीतला चौकियां धाम के विस्तार व सुंदरीकरण के साथ ही करीब नौ सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे चंदौली पहुंचेंगे। चंदौली के नवीन मंडी के पास मचियां में आयोजित जनसभा में बटन दबाकर नवनिर्मित बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *