ब्यूरो,
बहन से लव मैरिज करने पर मार दी गोली, इलाके में दहशत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर में सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां बहन की लव मैरिज से नाराज साले ने अपने जीजा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। उधर, वारदात करने के बाद आरोपी साला पुलिस थाने पहुंच गया। आरोपी ने अपना जुर्म काबूल करते हुए कहा कि बहन से लव मैरिज की थी इसलिए मार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। एसपी ने कहा कि मामले में आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, घटना के बाद पत्नी और परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बिजनौर के गांव मीरपुर खादर में बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने वारदात कर डाली। पुलिस की मानें तो बृजेश और भाई भूरे दोनों दोस्त थे। भूरे की बहन से बृजेश का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि बृजेश की बहन से 5 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज कर ली और गांव में ही रहने लगा। भूरे के परिवार को यह बात नागवार लगी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच में रंजिश चलने लगी। शुक्रवार की रात इसी रंजिश में भूरे ने अपने जीजा बृजेश की भरे बाजार में गोली मार कर हत्या कर दी।