आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
33 केवी के दो विद्दुत सब स्टेशन बनवाने की उठायी आवाज
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के पिलखिनी एवं इटाएं में प्रस्तावित 33 के0बी0 के विद्युत सब स्टेशन के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द आरंभ करने तथा तय सीमा समय के अंदर पूरा करवाकर विद्दुत वितरण सुनिश्चित कराने की मांग किया, ताकि इस क्षेत्र के स्थानीय लोगो को निर्वाध रूप से विद्दुत सप्लाई मिल सके। पत्र लिखे जाने के बारे में पूछे जाने पर श्री राय ने बताया कि एक ही सब स्टेशन होने के कारण ज्यादा लोड पड़ रहा है। स्थानीय लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं। लोगों द्वारा लगातार इस समस्या के बारे में अवगत कराया जा रहा था जिस पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा हूं। यदि उक्त दोनों स्थानों पर नए 33 के0बी0 के विद्दुत सब स्टेशन का निर्माण हो जाएगा तो स्थानीय लोगों को ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिल जाएगी। बिजली की ट्रिपिंग बंद हो जाएगी।