आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
चोरी के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
मड़ियाहूं, जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बारीगांव डीह में स्थित राम देवी उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय में हुई चोरी के 5 दिन बाद भी चोरों का सुराग लगाने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी। बताते चलें कि चोरों ने बसंत पंचमी सरस्वती पूजा की रात 42 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 13/14 फरवरी की रात चोर विद्यालय की बाउंड्री से प्रवेश कर गए कार्यालय का खिड़की तोड़कर अंदर घुसे लाकर में रखे 42 हजार जो बच्चों का फीस इकठ्ठा किया गया था। अध्यापकों को वेतन देने के लिए उसे चोर उठा ले गए थे। घटना की जानकारी सुबह हुई थी। तहरीर पर स्थानीय पुलिस संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया गया था परंतु अभी तक चोरों का पता नहीं लगाया जा सका है। इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में जहां दहशत है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की गश्त गांवों में न होने से चोर सक्रिय हैं। इस संबंध में दूरभाष के माध्यम से पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा कि हमें चोरी के मामले में कुछ नही कहना है।