102 मरीजों की निःशुल्क जाँच व दवाएं वितरित करायी गयीं

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

102 मरीजों की जाँच

जौनपुर। हृदय रोग संस्थान कानपुर के प्रख्यात हार्ट सर्जन एवं राजकीय कानपुर मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डा0 नीरज प्रकाश सिंह ने कहा है कि हार्ट की बीमारियों से बचना है तो सवेरे आधे घण्टे तेज गति से टहले , चीनी और नमक का उपयोग कम करें। नियमित दिनचर्या का पालन करते हूए फास्टफूड से बचे। वे रविवार को नगर के एमएस पैरामेडिकल कालेज पालिटेकनिक चैराहा इलाहाबाद रोड पंजाब बैक के बगल में भारत समाज विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःषुल्क हृदय रोग के जांच शिविर के दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित रोगियों को सम्बोधित करते हूए कहा । हार्ट सर्जरी में गोल्ड मैडलिस्ट सर्जन ने कहा कि तला हुआ भोजन, पैकेज्ड भोजन और प्रसंस्कृत भोजन सहित अस्वास्थ्यकर भोजन से बचें तथा सुखी और सकारात्मक जीवन जिये और स्वस्थ्य रहे। षिविर में डा0 नीरज प्रकाष सिंह ने 102 मरीजों की जांच कर इसीजी, खून की जांच तथा निःषुल्क दवाएं वितरित करायी। बाई पास सर्जरी, वाल्व ट्रान्सप्लाण्ट सहित अन्य जटिल हृदय रोगी कैम्प आये। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि यह षिविर हर माह के दूसरे रविवार को निरन्तर लगता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *