ब्यूरो,
यूपी की राज्य सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इसी कड़ी में खेती के काम आने वाले मशीनों पर एक लाख रुपये तक की सब्सिडी वाली स्कीम चल रही है। ये योजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत उद्यान विभाग की ओर से चल रही है। आज की स्टोरी में हम आपको इस स्कीम से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे हैं।
वर्तमान में किसान खेती के काम को पारंपरिक तौर से न करके आधुनिक तौर-तरीकों से कर रहे हैं। इसका परिणाम ये हो रहा है कि उन्हें कम मेहनत में ज्यादा का मुनाफा हो रहा है। खेती के काम आने वाले कई यंत्र किसानों के कामों को आसान बना देते हैं। इससे समय की बचत होती है। हालांकि ज्यादातर कृषि यंत्र बहुत ही महंगे होते है। जिस कारण ये आम लोगों की पहुंच से बाहर होती है। ऐसे ही किसानों की मदद के लिए यूपी सरकार आलु खुदाई मशीन, डिस्क प्लाउ, हल, टैक्टर माउंटेज स्प्रेयर, पॉवर थ्रेशर और क्लीटवेटर समेत अन्य मशीनों पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है।