आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
थाना गौराबादशाहपुर व केराकत की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर अभियुक्त, अन्तर्जनपदीय गैंगेस्टर शैलेश यादव घायल व एक अन्य साथी अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा मय एक खोखा, एक जिन्दा व एक मिस कारतूस 315 बोर, तीन मोबाइल बरामद।
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी कस्बा गौरा व प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर मय हमराह द्वारा दिनांक-21/22.11.2023 की रात्रि में सघन वाहन/संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी कि कन्ट्रोल रुम के द्वारा सूचना प्रसारित किया गया कि एक मोटर साईकिल पर दो बदमाश आजाद नगर थाना केराकत जौनपुर की तरफ से ग्राम परौवा की तरफ भाग रहे है। जिनका पीछा थानाध्य़क्ष केराकत द्वारा किया जा रहा है। इस सूचना पर थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ग्राम परौवा की तरफ चल दी कि अमृत सरोवर के लगभग 200 मीटर आगे पुलिया के पास सामने से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी । पीछे से एक चार पहिया वाहन काफी तेजी से पीछा करती हुई आ रही थी। आगे व पीछे से घिरता देख मोटर साइकिल सवार बदमाशा भागने के लिए अपने दाहिने मुड़े , मुड़ते ही मोटर साइकिल सहित गिर गये तथा एक बदमाश वहाँ से बच कर भागने लगा। दूसरे बदमाश को ललकारते हुए पुलिस बल द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया तो बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से एक फायर कर दिया गया। थानाध्यक्ष केराकत द्वारा पुलिया की आड़ को लेकर बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिए बार बार कहा गया लेकिन इसी दौरान बदमाश पुनः अपना असलहा लोड करने लगा कि आत्मरक्षा में उक्त बदमाश को पकड़ने की नियत से प्र0नि0 गौराबादशाहपुर व थानाध्यक्ष केराकत द्वारा फायर किया गया,जिससे एक गोली बदमाश के पैर में लगी वह घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम शैलेश यादव पुत्र हीरालाल यादव उर्फ छोटे निवासी पतौरा थाना केराकत जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष बताया । तलाशी के दौरान नगद रूपया तथा एक वीवो की मोबाईल बरामद हुई। मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि साहब इस गाडी को मेरे व दिनेश के द्वारा मिलकर चोरी किया गया है।
थानाध्य़क्ष केराकत मय हमराही के द्वारा भागे हुए अपराधी को पीछा करके गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की गयी तो वह अपना नाम दिनेश पुत्र सुबाष निवासी खटहरा थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष बताया गया। जिसके कब्जे से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक रेडमी कम्पनी का मोबाइल बरामद हुआ।
घायल बदमाश शैलेश यादव उपरोक्त को मौके से सीएचसी चोरसण्ड गौराबादशाहपुर रवाना किया गया,जहाँ से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बेहतर ईलाज हेतु घायल बदमाश को ट्रामा सेन्टर बीएचयू वाराणसी भेजा गया जहाँ पर इलाजरत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1. शैलेश यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी पतौरा थाना केराकत जौनपुर।(घायल)
2. दिनेश कुमार पुत्र सुबाष निवासी खटहरा थाना केराकत जौनपुर।
बरामदगी-
1. हीरो एचएफ डिलक्स लाल काला रंग का है, जिसका चेचिस नम्बर MBLHAW101M9F04028 तथा इंजन नम्बर HA11EXM9 F 04028 ।
2. एक देशी तमंचा 315 बोर ,एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर व तीन मोबाइल ।
आपराधिक इतिहास –
1. शैलेश यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी पतौरा थाना केराकत जौनपुर ।
1. मु0अ0सं0-342/22 धारा- 307/34 आईपीसी थाना केराकत जौनपुर।
2. मु0अ0सं0-53/20 धारा- 120 बी आईपीसी व 60 आबकारी अधि0 थाना केराकत जौनपुर।
3. मु0अ0सं0-393/21 धारा- 379/411 आईपीसी थाना केराकत जौनपुर।
4. मु0अ0सं0-273/21, धारा- 379/411 आईपीसी थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ ।
5. मु0अ0सं0-222/21, धारा- 379/411/413/414 आईपीसी थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ ।
6. मु0अ0सं0 304/21 धारा 411/413/414/420/467/468/471 आईपीसी थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ ।
7. मु0अं0स0 118/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगैस्टर अधि0 थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ ।
8. मु0अ0सं0-393/2023 धारा 323/504/506/427 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना केराकत जौनपुर।
9.मु0अ0सं0 37/23 धारा 307/14/120बी/504 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर ।
10.मु0अ0सं0 258/23 धारा 307/411 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
11.मु0अ0सं0-262/23 धारा 323/427/504/506 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर।
आपराधिक इतिहास –
1. दिनेश कुमार पुत्र सुबाष निवासी खटहरा थाना केराकत जौनपुर ।
1.मु0अ0सं0 258/23 धारा 307/411 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम का विवरण-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री विनय कुमार मिश्र थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मय टीम।
2.थानाध्यक्ष श्री रामजनम यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर मय टीम।
3.उ0नि0 श्री रामजी सैनी (चौकी प्रभारी गौरा) थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
4.उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सोनकर (चौकी प्रभारी सर्की ) थाना केराकत जनपद जौनपुर ।