लखनऊ :
PAC इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या का खुलासा.
सतीश कुमार सिंह की के साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
सतीश सिंह की पत्नी को भी हिरासत में दिया गया, पत्नी को थी पति की हत्या की पूरी जानकारी.
पुलिस ने नहर से 32 बोर के पिस्टल भी बरामद की जिससे सतीश सिंह को मारी थी साले ने गोली.
पुलिस ने गोली मारने वाले साले को गिरफ्तार कर इंस्पेक्टर की हत्या का खुलासा किया…