आईएएस दीपक कुमार गोल्फ क्लब अध्यक्ष पद के सशक्त दावेदार

ब्यूरो,

आईएएस दीपक कुमार गोल्फ क्लब अध्यक्ष पद के दावेदार के रूप में उभरे

■ लखनऊ…

यूपी सरकार के एसीएस वित्त आईएएस दीपक कुमार गोल्फ क्लब की नई प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद के सशक्त दावेदार के रूप में आये सामने.

गोल्फ क्लब के 26 नवंबर को होने वाले चुनाव में उनका मुकाबला एक अन्य आईएएस आशीष गोयल और आईपीएस डॉ. सुभाष चंद्रा से होगा.

याद रहे कि पिछली बार क्लब के चुनाव में आईएएस मुकुल सिंघल और नवनीत सहगल आमने सामने थे जिसमें बाजी सिंघल के हाथ लगी थी.

गोल्फ क्लब की नई प्रबंध समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को दो आईएएस और एक आईपीएस समेत पांच सदस्यों ने नामांकन फॉर्म खरीदे.

नामांकन खरीदने वालों में में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आईएएस आशीष गोयल और आईपीएस डॉ. सुभाष चंद्रा के अलावा एलआईसी से रिटायर्ड अवधेश सिंह और कारोबारी संजीव अग्रवाल भी शामिल हैं.

गोल्फ क्लब की प्रबंध समिति के चुनाव के लिए कैप्टन पद के तीन, ऑनरेरी सेक्रेटरी के लिए चार, ऑनरेरी जॉइंट नंदा, सेक्रेटरी कम ट्रेजरार के लिए आठ और मैनेजिंग कमिटी के लिए 14 सदस्यों ने फॉर्म खरीदे.
चुनाव अधिकारी के तौर पर नामित एडीएम (एलए) संजीव गुप्ता ने बताया कि 20 नवंबर को नामांकन के बाद 22 नवंबर को नाम वापसीऋ होगी. फिर 23 नवंबर को वैध नामांकन की सूची जारी होगी और 26 नवंबर को मतदान के बाद 27 को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे…

गोल्फ क्लब के अन्य पदों पर उम्मीदवार –

कैप्टन पद : आदेश सेठ, आरएफ प्रेम प्रकाश.

ऑनरेरी सेक्रेटरी : संदीप दास, रजनीश सेठी, संजीव खन्ना, सीएसके सिंह ऑनरेरी ज्वाइंट.

सेक्रेटरी कम ट्रेजरार : लाबीर सिंह विष्ट, दीपक कुमार, अजय कुमार सिंह, अजय अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सीएसके सिंह और सुधाकर सिंह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *