ब्यूरो,
लखनऊ : यूपी में 1400 होटल और रेस्तरा ने लिया था हलाल सर्टिफिकेट
हलाल सर्टिफाइड उत्पादों का 30 हजार करोड़ का है बाजार
सर्टिफिकेट से अधिक कमाई का कंपनियों को है लालच
ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को ऑपरेशन के तहत सर्टिफिकेट था जरूरी
57 देशों में उत्पाद बेचने के लिए जरूरी था सर्टिफिकेट
कंपनियों को 26 से 60 हजार रुपये तक देना पड़ता था
सालाना नवीनीकरण फीस 40 हजार रुपये