ब्यूरो,
बाराबंकी में तीन थानों से वांछित चल रहा 20 हजार का इनामिया बदमाश जहांगीराबाद में मुठभेड़ में घायल हो गया। जहांगीराबाद व स्वाट टीम पुलिस की चेकिंग के दौरान रोकने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने पर बदमाश घायल हो गया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश पर एनडीपीएस, गौकशी व गैंगस्टर एक्ट समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
वाहन चेकिंग के दौरान मिला 20 हजार का इनामिया बदमाश: बुधवार देर रात जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद रोड पर स्वाट टीम प्रभारी अमर कुमार चौरसिया व जहांगीराबाद थानाध्यक्ष अजय कुमार की पुलिस टीम द्वारा वाहनों की संयुक्त चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक गुजरा। पुलिस ने उसे रोकने कोशिश की। लेकिन वह पुलिस को देखते हुए फायरिंग कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। जिसमे बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पूछताछ में घायल ने हाशिम उर्फ बग्घा निवासी टिकरिया थाना देवा बताया। उसके कब्जे से बाइक व तमंचा भी बरामद है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाश तीन थानों नगर कोतवाली, घुंघटेर व जहांगीराबाद का वांछित अपराधी है। जिस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित है। यह बीते दिनों से पुलिस को चकमा देकर यह फरार था। उसके ऊपर जहीराबाद, नगर कोतवाली, घुंघटेर व देवा समेत अन्य थाना में गोकशी, मादक पदार्थ तस्करी व गैंगस्टर एक्ट के करीब 14 से अधिक मुकदमें दर्ज है। वह देवा थाना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है। सभी मुकदमों ेमं जल्द पकड़े गए अपराधी की कोर्ट में पेशी की जाएगी। अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है।