सीतापुर जेल में बंद आजम खान ने अजय राय से मिलने से किया मना

ब्यूरो,

यूपी की सीतापुर जेल में बंद आजम खान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया है। आजम खान ने नहीं स्पष्ट किया कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता से मिलना नहीं चाहते हैं। आजम खान का कहना है 15 दिन में केवल दो ही लोगों को मिलने की इजाजत है और वह अपने परिवारिक सदस्यों से ही मिलना चाहते हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सीतापुर में जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता मो.आजम खान से मिलना चाहते थे। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जो पत्र डीएम को भेजा गया है उसमें 26 अक्तूबर को दोपहर एक बजे मिलने का समय मांगा गया। नियमों के मुताबिक आजम खान से अनुमति मिलने के बाद ही किसी से मुलाकात हो सकती है। इस आजम ने आज विराम लगा दिया। आजम ने मना कर दिया। उधर, जेल अधिकारियों के मुताबिक आजम खान की सेहत ठीक है। उन्हें नियमों के मुताबिक सामान्य कैदियों की सुविधाएं मिल रही हैं।

आजम खान के बेटे मोहम्मद अदीब आजम ने बुधवार को अपने पिता से जेल में मुलाकात की। बेहद सादगी से काउंटर पर लगकर बेटे ने परची लगाई। आजम खान से अनुमति के बाद अदीब आजम के साथ पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव मिलने गए।

बेटे अब्दुला  को दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में कोर्ट ने आजम के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम को सजा सुनाई थी। तीनों अलग-अलग जेलों में बंद हैं। मध्य प्रदेश चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर आई तल्खी दूर होने के बाद दोनों दल अब रिश्तों को सामान्य बनाने में जुटे हैं। वैसे चुनावी पंडितों का आकलन है कि आजम के साथ खड़ा होने का संदेश देकर कांग्रेस मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *