ब्यूरो,
लखनऊ में ठाकुरगंज की सतखण्डा चौकी के पास तेज रफ्तार कार ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी। भिड़ंत के बाद कार के एयर बैग खुल गए। जिससे कार सवार मां-बेटे के ज्यादा चोट नहीं लगी। पुलिस कर्मियों ने ही मामूली रूप से घायल कार सवारों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। हादसा कार चला रहे युवक को झपकी आने की वजह से हुआ।
मंगलवार देर रात सरोजनीनगर निवासी नवीन रस्तोगी मां देवी हरदोई से घर लौट रहे थे। ठाकुरगंज सतखंडा चौकी के पास पहुंचने पर नवीन को झपकी आने लगी। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी जीप से टकरा गई। टक्कर लगने पर चौकी के पास मौजूद सिपाही दौड़ कर मौके पर पहुंचे। कार में नवीन और उनकी मां देवी थीं। जिन्हें सिपाहियों ने किसी तरह से बाहर निकाला। इलाज के लिए दोनों के केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि हादसे के वक्त पुलिस कर्मी गश्त करने के बाद चौकी पहुंचे थे। जीप खड़ी कर सिपाही कुर्सी पर जाकर बैठ गए। इस दौरान ही अनियंत्रित कार ने जीप में टक्कर मार दी। ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त नवीन ने सिपाहियों को बताया कि कार चलाते वक्त उसे झपकी आ गई थी। जिसकी वजह से हादसा हुआ है। इंस्पेक्टर के मुताबिक कार के एयर बैग खुलने के कारण मां-बेटे को ज्यादा चोट नहीं लगी।