ब्यूरो,
बदायूं में आर्थिक तंगी और ढाई लाख रुपये के कर्ज से परेशान एक रोजगार सेवक ने कछला रेलवे ब्रिज के समीप से गंगा में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की। उन्हें कूदता देख एक कांस्टेबल भी बचाने के लिए गंगा में कूद गए। काफी मशक्कत के बाद कांस्टेबल ने रोजगार सेवक को गंगा से बाहर निकला। कछला चौकी पुलिस ने परिजनों को बुलाकर रोजगार सेवक को उनके सुपुर्द किया है।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी निवासी विमल कुमार रोजगार सेवक हैं। वे मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे कछला गए। वहां से वह कछला रेलवे ब्रिज के समीप पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने रेलवे ब्रिज से गंगा छलांग लगा दी। इस दौरान वहां पुलिस फोर्स पहले से ही मौजूद था। रोजगार सेवक को गंगा में कूदते देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। पुलिस कर्मियों में मौजूद कांस्टेबल हरवीर सिंह ने बिना डरे वर्दी में ही गंगा में छलांग लगा दी। इसके बाद वह रेलवे पुल के नीचे तैरते रोजगार सेवक विमल कुमार के पास पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने रोजगार सेवक को सकुशल बचा लिया।
पुलिस की पूछताछ में रोजगार सेवक विमल ने बताया कि वह कई दिन से आर्थिक तंगी से परेशान है। इस दौरान उन पर ढाई लाख रुपये का कर्ज भी हो गया। कर्जदारों से परेशान होकर ही उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की। विमल कुमार को सुरक्षति अपनी जान पर खेलकर निकलने वाले कांस्टेबल हरवीर सिंह की वहां मौजूद लोगों ने सराहना की।