ब्यूरो,
ज्ञानवापी परिसर के अंदर व्यासजी के तहखाने पर कब्जे की आशंका जताते हुए उसे डीएम की सुपुर्दगी में देने को लेकर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने मंगलवार को वाराणसी जिला जज की अदालत में कड़ी आपत्ति की। इसके साथ ही सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत से यह केस जिला जज की अदालत में स्थानांतरित किए जाने की अर्जी को खारिज कर दिए जाने का अनुरोध भी किया। मामले में जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत आज सुनवाई करेगी।