ब्यूरो,
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर CM योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर से बच्चों से भरी पर्यटक बस को कुशीनगर के लिए रवाना किया। ये बस बच्चों को कुशीनगर ले जाकर वहां भ्रमण कराएगी। बच्चों को भगवान बुद्ध का परिनिर्वाण स्थल के साथ ही अन्य मंदिरों पर ले जाया जाएगा और फिर पथिक निवास में उनका जलपान कराया जाएगा। बस के रवाना होने के पूर्व पर्यटक बस में सवार बच्चे सीएम को अपने करीब देख खिलखिला उठे। सीएम ने बच्चों से पूछा वे घूमने के लिए तैयार हैं। सभी एक स्वर में हां कहा और बस कुशीनगर के लिए रवाना हो गई। बस में 50 बच्चे सवार थे।