दोपहर दिनदहाड़े फ्लैट में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूटपाट

ब्यूरो

लखनऊ। दोपहर दिनदहाड़े फ्लैट में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूटपाट की गई। वारदात के समय महिला का पति नमाज पढ़ने गया था। इसी बीच, 3 बदमाश घंटी बजाकर फ्लैट में घुसे। 23 मिनट तक लूटपाट को अंजाम दिया। जब पैथालॉजी के एजेंट ने फ्लैट की घंटी बजाई तब तीनों उसे धक्का देकर भागे। CCTV में तीनों बदमाश कैद हुए हैं। मामला शक्ति नगर इलाके में एफएम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 का है।

पुलिस ने बताया, यह फ्लैट ठेकेदार वसीम खान का है। उनका मेडिकल स्टोर भी है। फ्लैट में वो अपनी पत्नी नफीस फातिमा (60) के साथ रहते थे। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे वसीम नमाज पढ़ने गए थे। नफीस घर पर अकेली थीं। इसी दौरान तीन बदमाश वहां पहुंचे। घंटी बजाई और दरवाजा खुलते ही भीतर दाखिल हो गए।

अभी तक की जांच में लग रहा है कि बदमाश लूटपाट के इरादे से आए थे। नफीस ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उसे बंधक बनाया, फिर उसे मार डाला। इसके बाद लूटपाट की। इसी बीच ब्लड सैंपल लेने के लिए पैथोलॉजी का एजेंट वहां पहुंच गया।

उसने फ्लैट की घंटी बजाई। कुछ देर बाद 1 बदमाश दरवाजा खोलता है और एजेंट को धक्का देकर तीनों बदमाश भाग निकलते हैं। एजेंट कुछ समझ नहीं पाया। वह जब भागकर अंदर गया तो वहां नफीस की लाश पड़ी थी। उसने पति वसीम को कॉल करके इसकी जानकारी दी। वसीम ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने नफीस को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि काफी देर पहले ही नफीस की मौत हो चुकी है।

डॉक्टर के मुताबिक, नफीस की गला दबाकर हत्या की गई है। उनके गले पर निशान मिले हैं। बॉडी पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। सूचना पर DCP नॉर्थ, ADCP समेत अन्य अधिकारी और फोरेंसिक टीम पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। अपार्टमेंट व आसपास लगे CCTV के फुटेज कब्जे में लिए गए हैं। पुलिस शक के आधार पर पूछताछ कर रही है।

पै

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *