ब्यूरो,
मोदी कैबिनेट में उत्तर प्रदेश के किस चेहरे की विदाई होगी और किसको मौका मिलेगा? फिलहाल यूपी के सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह की विदाई तय मानी जा रही है। इनकी जगह जातीय संतुलन साधने के लिए टीम मोदी में यूपी के नए चेहरे शामिल किए जाएंगे।
इस कड़ी में सबसे आगे बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी में से किसी एक को ब्राह्मण चेहरे का विकल्प बनाया जा सकता है। वहीं, बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को जनरल वीके सिंह की जगह मौका मिल सकता है।
कैबिनेट विस्तार में अगर यूपी के मंत्रियों की छंटनी होती है तो BJP ब्राह्मण, ठाकुर और OBC चेहरों पर दांव खेलेगी। ऐसे में कुछ बड़े चेहरों का विकेट गिर सकता है। आइए एक-एक करके इन चेहरों और इनके संभावित रिप्लेसमेंट पर नजर डालते हैं।