ब्यूरो,
शरद पवार NCP मीटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे:अजित के फोटो वाले पोस्टर हटे; नए पोस्टर में लिखा- गद्दारों को जनता माफ नहीं करेगी
शरद पवार को हटाकर अजित पवार अब खुद NCP के अध्यक्ष बन गए हैं। इसके एक दिन बाद गुरुवार को शरद पवार दिल्ली पहुंचे हैं। वो यहां पर NCP की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में शामिल होंगे। उनके दिल्ली पहुंचने से पहले दिल्ली में लगे वो पोस्टर हटा दिए गए हैं, जिनमें अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के फोटो लगे थे।
अब नए पोस्टर छपवाए गए हैं। इनमें अजित-प्रफुल्ल पटेल नहीं हैं। कुछ पोस्टर ऐसे भी हैं, जिनमें कटप्पा के बहुबली को मारने का सीन है। लिखा गया है- गद्दारों को जनता माफ नहीं करेगी।
इस बीच, अजित पवार से गठबंधन के बाद विधायकों में असंतोष की खबरों पर एकनाथ शिंदे ने कहा- ‘पार्टी में सब ठीक है। मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं।’ दरअसल, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कुछ दिनों में बदल दिया जाएगा। भाजपा ने भी जवाब दिया और कहा- शिंदे ही मुख्यमंत्री रहेंगे।
उधर, अजित पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अपने समर्थक 32 विधायकों को ताज होटल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि टूट-फूट की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है।