आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
नगर के नाइ बाजार स्थित ईसाई मिशनरी की ओर से संचालित सेंत पैत्रिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बस चालक व परिचालक की लापरवाही के चलते अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्कूल की मासूम छात्रा को अपने घर नईगंज जाना था, लेकिन बस चालक व परिचालक ने रामनगर भड़सड़ा में उतार दिया.बच्ची रोते हुए गाँव पहुंची. गाँव वालों की सूचना पर पीड़ित परिवार मौके पर पहुंच गए और बच्ची को अपने साथ घर ले गए. इस घटना से अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है. नईगंज निवासी शिर अम्बुज श्रीवास्तव ने दो दिन पूर्व अपनी बच्ची का दाखिला उक्त स्कूल में कराया था.बच्ची के परिजनों ने बस चालक पप्पू यादव व परिचालक मोहम्मद अली जान पर लापरवाही का आरोप लगाया है. प्राप्त सूचना अनुसार काफी देर हो जाने पर भी बच्ची अपने घर नहीं पहुंची तो बच्ची की माँ ने काफी खोजबीन की तो मोबाईल पर सूचना मिली कि आप की बच्ची रामनगर भड़सड़ा में रोते हुए मिली है.बच्ची के मिलने पर माँ उसे अपने साथ घर ले गए.