ब्यूरो,
पंजाब में PM चूक का मामला, कई अधिकारी दोषी पाए गए 🟠 PM मोदी के काफिले में सुरक्षा के चूक के मामले में बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें शीर्ष अधिकारियों समेत 9 बड़े अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है. PM मोदी का काफिला 5 जनवरी 2022 को पंजाब में था, लेकिन उनके काफिले को किसानों ने रोक लिया था. उनके काफिले का रास्ता 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर पर अवरुद्ध हो गया था. हालांकि PM मोदी सुरक्षित दिल्ली लौट आए थे. उन्होंने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘अपने CM को शुक्रिया कहना, मैं जिंदा लौट आया.’पंजाब में PM मोदी के काफिले को किसानों ने सड़क पर रोक दिया था. जिसे PM की सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया. इस मामले में पंजाब सरकार ने सफाई दी थी कि ऐन मौके पर PM मोदी का रूट बदल दिया गया था. लेकिन अब इस मामले में 9 पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है. उस समय पंजाब के चीफ सेक्रेटरी रहे अनिरुद्ध तिवारी, पंजाब के तत्कालीन DGP एस चट्टोपाध्याय, SSP हरमनदीप सिंह के अलावा तब Dy. IG रहे सुरजीत सिंह को भी मामले में दोषी पाया गया है▪️