ब्यूरो,
Meta फिर छंटनी करेगा 10 हज़ार कर्मचारियों की 🟠 Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने 10,000 लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है। साथ ही 5000 नए लोगों को हायर करने पर रोक लगा दी है। कंपनी के ऐसा करने के पीछे का कारण Meta को हो रहा लगातार नुकसान बताया जा रहा है। कंपनी की कोशिश लागत कम करने की है। Meta ने अनुमान लगाया है कि पूरे वर्ष 2023 का कुल खर्च 86 बिलियन डॉलर से 92 बिलियन डॉलर की सीमा में होगा। कंपनी की कोशिश खर्च 3-5 बिलियन डॉलर कम करने की है। साथ ही कंपनी आगे आने वाली वैकेंसी को भी बंद करने की तैयारी में है▪️