आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
असलहे के दम पर साठ हजार नगद, दो मोबाइल की लूट
केराकत जौनपुर:-क्षेत्र के चौकी थानागद्दी अंतर्गत भीतरी गांव के निवासी राणा प्रताप सिंह से चक्रतीर्थ धाम के पास बदमाशों ने असलहे के दम पर साठ हजार रुपए , दो मोबाइल को लूट फरार हो गए।
पीड़ित के मुताबिक बुद्धवार की रात रतनूपुर स्थित अपने हार्डवेयर की दुकान को लगभग नौ बजे बंद कर घर वापस आ रहे थे। जैसे ही गाँव के नजदीक चक्रतीर्थ धाम के दूसरे तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर मोटर साइकिल को रोक कर कान के पास पिस्टल सटा दिया। गाली देते हुए बाइक की चाभी और ऊपर शर्ट में रखा दोनों एंड्रॉयड फ़ोन निकाल लिए। उसके बाद असलहा सटा कर जेब मे रखा साठ हजार रुपये और पर्स लेकर रतनुपुर बाजार की तरफ फरार हो गए। जब मैं डर कर बाइक छोड़कर जाने लगा तो उन्होंने गाली देते हुए बाइक पैदल ले जाने को कहा। पीड़ित ने घर पहुंचकर जब आपबीती सुनाई और डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई ।