दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफ़ा

ब्यूरो,

दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफ़ा

बौद्ध समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर विवादों में घिरे थे राजेंद्र पाल गौतम

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया था कि कार्यक्रम में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया

दिल्ली

दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को इस्तीफ़ा दे दिया है. अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम के बीते दिनों बौद्ध धर्म के एक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर काफ़ी विवाद हो रहा था.

राजेंद्र पाल गौतम जिस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उसका आयोजन इसी हफ़्ते (बुधवार, 5 अक्टूबर) को दिल्ली के डॉक्टर अंबेडकर भवन में किया गया था.ऐसा कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 10000 लोगो ने धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म अपना लिया

कार्यक्रम में शिरकत करने वाले करीब 10 हज़ार लोगों के साथ मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने वहां कुछ प्रतिज्ञाएं दोहराई थीं. कथित तौर पर इनमें ‘हिंदू देवी-देवताओं की पूजा न करने’ की शपथ शामिल थी.

इसे लेकर विवाद छिड़ गया. विपक्ष उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी घेरने लगा. ख़ासकर भारतीय जनता पार्टी उन पर बहुत हमलावर हो गई थी

इस विवाद का असर दिल्ली से लेकर गुजरात तक नज़र आया. गुजरात बीजेपी के नेताओं ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ‘हिंदू विरोधी’ है. इसे लेकर कई ट्वीट भी किए गए. वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *