आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
दामाद की ससुराल में संदिग्ध मौत, हत्या की जताई आशंका
खेतासराय(जौनपुर) थाना क्षेत्र के मनेछा गांव में ससुराल में आए दामाद की बीती रात्रि संदिग्ध मौत हो गई । घर वालों के मुताबिक रामलीला देख कर वापसी हुई तो युवक की लाश सफ़ेदा के पेड़ से लटकी हुई मिली । जबकि मृतक के गांव लोगों ने हत्या का आरोप मढ़ते हुए हंगामा खड़ा कर दिया । पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांति कराया । शव को क़ब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । एसओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्तिथि स्पष्ट होगी ।
आजमगढ़ जनपद के अहिरौला थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत माहुल वार्ड न. 5 निवासी अशोक बिंद (28 वर्ष) पुत्र सुरेश बिंद की मनेछा में ससुराल है । यहां उसकी शादी तीन साल पहले केशव बिंद की बेटी गायत्री से हुई थी । दशहरा वाले दिन बुधवार के अशोक अपनी ससुराल आया था, उनके अनुसार गुरुवार की रात्रि उसकी लाश घर के पास सफेदा के पेड़ से लटकी मिली । उन्हें जानकरी तब हुई जब अर्ध रात्रि रामलीला से वापसी हुई । बिना पुलिस को सूचित किए शव को पेड़ से उतार लिया । सुबह मृतक के घर वालों को जानकारी दी ।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया । युवक के परिजन समेत गांव के लोग भी कुछ देर में मौके पर पहुंच गए । युवक की हत्या की का आरोप लगाते हुए हंगामा किया । मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी। मृतक का एक देढ़ साल का एक बेटा भी है ।
थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।