दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 लाख के पार, कोरोना वायरस का प्रकोप जारी

दुनिया भर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप निरंतर बढ़ता ही जा रहा है और अब तक 47 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 3.15 लाख से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।  

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्व में 47,10,683 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 3,15,023 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। सीएसएसई के ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 89 हजार को पार कर 89550 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 14 लाख का आंकड़ा पार कर 14,86,375 हो गयी है। इसके अलावा रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली और ब्राजील ऐसे देश हैं जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक है।

इधर भारत में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन-4 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं 31 मई तक बंद रहेंगी, जबकि बाजार खोलने पर अंतिम फैसला राज्य सरकारों को लेना है। दिल्ली में व्यवसायिक गतिविधियों को खोलने के लिए दिल्ली सरकार सोमवार को ऐलान करेगी। दिल्ली सरकार कंटेनमेंट जोन को छोड़कर दिल्ली के बाकी इलाकों में बाजार, दुकान खोलने के पक्ष में है। बाजारों को खोलने के लिए ऑड-ईवन जैसे नियमों का सहारा लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *