देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन तीन के अंतिम दिन सिर्फ एक दिन में ही देश में पांच हजार नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में 2,347 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा रविवार को 154 लोगों की मौत हुई।
महाराष्ट्र में 63 लोगों की मौतें हुईं। सिर्फ मुंबई में ही 38 लोगों की जान गई। वहीं, गुजरात में 34 और दिल्ली में कोरोना के चलते 19 लोगों की जान गई। हालांकि, इस बीच राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 3,956 कोरोना रोगी मौत की जंग जीतकर स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने वाले रोगियों का भी यह आंकड़ा सबसे अधिक है। इसी के साथ देश में स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या 34,109 तक पहुंच गई है।
कोरोना से सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं और इनमें लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है। महाराष्ट्र में रविवार की सुबह मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1135 तक पहुंच गया। जबकि गुजरात में अब तक 625 मौतें हो चुकी हैं ज्यादा मृत्यु वाले राज्यों में मध्य प्रदेश में 243, पश्चिम बंगाल में 232, दिल्ली में 129, राजस्थान में 126 तथा उत्तर प्रदेश में 104 मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश में मौत के मामले बढ़ने से ऐसे राज्यों की संख्या सात हो गई है जहां सौ से अधिक मौतें हुई हैं।