ब्यूरो,
कौन सी बात कैसे, कहां, कही जाती है, ये सलीका हो तो हर बात सुनी जाती है: विश्वास
नई दिल्ली। नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की गई थी और उसके बाद देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए। वहीं अब नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही कुमार विश्वास ने कानून हाथ में लेने वालों को भी नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाना गलत है, लेकिन उसके लिए भी कानून है।
कुमार विश्वास ने गुजरात में एक कार्यक्रम में कहा, “मैं सभी जाति धर्म के लोगों से कहता हूं कि ये गलत बात है कि आप किसी की आस्था पर प्रहार करें। जिसने भी ऐसी टिप्पणियां की हैं, मैं उनके साथ नहीं हूं। ये ठीक बात नहीं हैं। मैंने भी 33 साल तक मंचों पर बहस की है, टीवी पर बहस की है और राजनीति में भी बहस की है। लेकिन भाषा की मर्यादा हमेशा बना के रखी है।” कुमार विश्वास ने आगे कहा, “मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कौन सी बात कैसे, कहां, कही जाती है, ये सलीका हो तो हर बात सुनी जाती है। आप क्यों किसी के आराध्य पर टिप्पणी करते हैं? लेकिन अगर ऐसा कुछ हो गया है तो उसके लिए देश में कानून है। उसके अंतर्गत काम होगा। ये कौन लोग हैं जो देश का कानून हाथ में लेते हैं। देश को शर्म का नहीं बल्कि गर्व का अवसर दें।