ब्यूरो
जौनपुर मे चला योगी सरकार का बुल डोजर
शहर में योगी सरकार का बुलडोजर आज फिर एक बार चला, नगर के ओलनगंज मे अवैध रूप से क़ब्ज़ा की गई एक जमीन को आज प्रशासन ने मुक्त कराया
कुछ महीने पूर्व नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी ने उक्त जमीन को खरीदा था और सभी किरायेदारों को सहमति से खाली करा लिया था लेकिन एक किराएदार ने खाली करने से इंकार कर दिया था जिसे आज प्रशासन ने बुल डोजर चलाकर खाली करा दिया.