सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सीतापुर के सुरैचा गेहूं क्रय केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

ब्यूरो,

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सीतापुर के सुरैचा गेहूं क्रय केन्द्र का किया औचक निरीक्षण देखी व्यवस्थाऐं ।

क्लीन न्यूज़ संवाददाता
सीतापुर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने जनपद के कस्बा सुरैंचा में स्थित गेहूं खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय सहकारिता मंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी सहकारी समितियों को आधुनिक बनाकर उन्हें इंटरनेट से जोड़ना है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कर्मचारियों की कमी को भी जल्द से जल्द पूरा करेगी। इससे किसानों को आसानी से सुविधाओं के साथ लाभ भी मिलेगा। इसी तरह सहकारिता बैंकों को और अधिक मजबूत बनाना है। गेहूं खरीदने वाली एजेंसियों को उन्होंने बहत्तर घंटे से पहले किसानों का भुगतान करने के लिए कहा। बोले, किसी भी क्रय केन्द्र पर किसान को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
गेहूं खरीद के दौरान तौल में गड़बड़ी करने वाले किसी भी कर्मचारी और अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री का सबसे अधिक जोर नैनो यूरिया पर था। उन्होंने कहा कि नैनो के प्रचार प्रसार के लिए हर ब्लाक में गोष्ठियों का आयोजन हो, जिसमें किसानों को नैनो यूरिया के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए।
उनका कहना था कि नैनो स्प्रिंकलर करके खेतों में डाली जाती है। किसानों को इसके प्रयोग से कई लाभ मिलेंगे। बैठक में समितियों और बैंकों में स्टाफ की कमी का मुद्दा भी उठा इस पर सहकारिता मंत्री ने कर्मचारियों की कमी पूरा करने का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि समितियों को आधुनिक बनाने का काम होगा सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा हमारे क्रय केन्द्रों पर अधिकतर किसान अभी गेहूं क्रय केन्द्रों पर नहीं आ रहे हैं क्योंकि मार्केट में गेहूं का समर्थन मूल्य 2050 से लेकर के इक्कीस सौ तक है और इसी दर से मार्केट में खरीदा जाता है जबकि हमारे क्रय केन्द्रों पर गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2015 है। अधिकतर क्रय केन्द्र सही तरीके से चल रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा किसान लोग कम से कम आधा गेहूं हमारे क्रय केन्द्रों पर भेजें और अपना आधा मार्केट में बेच कर अपना लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, ए आर ओ नवीन चन्द्र शुक्ला ए डी सी ओ सचिव दिलीप अवस्थी एडीओ कोऑपरेटिव प्रियंका तिवारी भारतीय जनता पार्टी संयुक्त मोर्चा विधानसभा प्रभारी पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *