भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण अभियान का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण अभियान रहा आयोजन

नैमिषारण्य-विश्व विख्यात तीर्थ स्थली नैमिष में भारतीय जनता पार्टी उत्तर- प्रदेश द्वारा तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण अभियान 2022 का आयोजन वहाँ स्थित बलराम धर्मशाला में किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर जहां पहले दिन मा. जे. पी. राठौर मंत्री स्वतन्त्र प्रभार,प्रदेश मंत्री त्रयम्बकं त्रिपाठी,कमलेश मिश्रा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, अमर पाल मौर्य प्रदेश महामंत्री,शंकर लोधी प्रदेश मंत्री और अध्यक्ष श्री राम चन्द्र कनोजिया शामिल हुए वहीं दूसरे दिन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री (केबिनेट)ए. के. शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए।पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री जी ने प्रदेश में जल्द ही विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही।इस अवसर पर अध्यक्ष राम चंद्र कनोजिया ,प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, क्षेत्रीय विधायक राम कृष्ण भार्गव, रामकिंकर पांडे,मुनीन्द्र अवस्थी, यतीन्द्र अवस्थी, धर्माचार्य सतीश शास्त्री ,शुभम दीक्षित महेश तिवारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दिखाई दी।कार्यक्रम का समापन 29 अप्रैल को होगा ।जिसमें एम. एल. सी. अवनीश पटेल, विधायक साकेन्द्र वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सिंह भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *