ब्यूरो,
हरगांव सीतापुर– हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी पर यूपी सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नारी सशक्तिकरण की धज्जियां महिला फरियादी को जमीन पर बैठाकर खुलेआम उड़ाई जा रही है ।इसे देखने वाला कोई नहीं है ।प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान कहीं और ही है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी झरेकापुर में गुरूवार को एक फरियादी महिला अपनी समस्या को लेकर करीब 10.15 बजे पहुंची थी। फरियादी महिला को जमीन पर बिठाकर नारी सशक्तिकरण की खुलेआम धज्जियां उडाई गई ।सनद रहे कि अभी कुछ दिन पहले ही नवागंतुक चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया था।