अटल भूजल योजना” के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन तथा भूगर्भ जल संरक्षण संबंधित बैठक आयोजित

ब्यूरो,

आज दिनाँक 28-04-2022 को विकास खण्ड बाबीना, जनपद- झाँसी के सभागार में अटल भूजल योजना” के अन्तर्गत डी-आई-पी- सपोर्ट फॉर इम्प्लीमेंटेशन एण्ड रिसर्च के प्रतिनिधियों ने चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, रोजगार सहायक व समूह सखी के साथ बैठक की जिसमें संस्था की टीम में सम्मलित श्री इन्द्रसेन वर्मा व मुलायम सिंह के द्वारा वर्षा जल संचयन तथा भूगर्भ जल संरक्षण संबंधित मुख्य बिंदुओं पर जानकारी दी, इसके साथ ही विकास खण्ड के ए0पी0ओ0 श्री राजेश कुमार के द्वारा बुन्देलखण्ड में लगातार गिरते हुए भूजल के स्तर में गिरावट के कारणों को विस्तार से बताते हुए लोगों को जल संरक्षण को अपनाने का आग्रह किया साथ ही सभी को जल संरक्षण की सपथ दिलाई गईl इस मौके पर ए0डी0ओ0 पंचायत श्री जीतेन्द्र मकरारिया, ए0डी0ओ0 (एस0वी0) श्री धर्मपाल सोनी, आजीविका मिशन से ब्लाक मिशन मैनेजर ,जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *