ब्यूरो,
गोरखपुर ट्रिपल मर्डर में पुलिस का झूठ उजागर
गोरखपुर। खोराबार के रायगंज में सोमवार रात हुए तिहरा हत्याकांड मामले में पुलिस की झूठ उजागर हो गयी। मृतक के छोटे बेटे अक्षय के बयान के बाद नया मोड़ आ गया है। बड़े भाई सुग्रीव के आने के बाद अक्षय ने बताया कि आलोक ने अकेले नहीं, बल्कि चार से पांच साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। घटना के दिन खोराबार थानाध्यक्ष के दावे पर पुलिस ने कहा था कि आलोक पासवान ने अकेले ही ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस के दावे पर आम लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे कि एक अकेला व्यक्ति एक साथ तीन लोगों की हत्या कर सकता है।
मृतक के बेटे अक्षय का कहना है कि सोमवार शाम खेलकर जब आया तो पिता गामा ने कहा कि तुम साथ मत चलो। इसके बाद बहन प्रीति, पिता गामा और मां संजू एक साथ पैदल जा रहे थे और पीछे से मैं आ रहा था, रास्ते में कई लोग मार रहे थे। जिसके बाद मैं साइकिल लेकर भाग गया और चाचा को घटना की जानकारी दी।