ब्यूरो,
वर्ल्ड वाटर डे के शुभ अवसर पर जल जीवन मिशन अंतर्गत ऑनलाइन ट्रेनिंग का शुभारंभ
लखनऊ। वर्ल्ड वाटर डे के शुभ अवसर पर भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में की रिसोर्स सेन्टर (केआरसी): सेंटर सपोर्ट फॉर इंप्लीमेंटेशन एंड रिसर्च, लखनऊ द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम ‘पार्टिसिपेटरी प्लैनिंग इंप्लीमेंटेशन एवं ऑपरेशन एंड मेंटिनेस फ़ॉर हर घर जल’ पर आधारित है।यह कार्यक्रम दिनांक 22 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 तक संचालित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लगभग 50 प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में 8 से अधिक राज्यों के लेवल 2 के प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें पीएचइडी, जल निगम, रूरल वॉटर सप्लाई सिस्टम के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता, एवं कनिष्ठ अभियंता सहित जिला प्रबंधक एवं समन्वयकों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
वर्ल्ड वाटर डे के शुभ अवसर पर 22 मार्च 2022 के दिन भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मार्गदर्शन में सपोर्ट फॉर इंप्लीमेंटेशन रिसर्च, लखनऊ के द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इसके माध्यम से जमीनी स्तर पर हर घर को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को, जो मध्यम प्रबंधकीय स्तर पर कार्यरत हैं उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसके माध्यम से सभी को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है, साथ ही साथ भूगर्भ जल के संरक्षण के लिए जागरूक एवं प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
यह प्रतिभागी प्रमुख रूप से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा, मणिपुर, महाराष्ट्र, आदि राज्यों से हैं।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से करने के लिए आवश्यक जानकारी, प्रोत्साहन एवं अंतर्दृष्टि प्रदान की जा रही है।
इस कार्यक्रम को सपोर्ट फॉर इंप्लीमेंटेशन एंड रिसर्च के निदेशक डॉ एसके श्रीवास्तव के निर्देशन में विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञों द्वारा संबोधित एवं संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रिसोर्स पर्सन के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व चीफ इंजीनियर केके श्रीवास्तव, लखनऊ विश्वविद्यालय के जन सहभागिता के विशेषज्ञ प्रोफेसर डीआर साहू, विशेषज्ञ आर एन ओझा, राजस्थान के पूर्व चीफ इंजीनियर अनिल जैन के द्वारा जानकारी प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम का बैकग्राउंड संचालन प्रमुख रूप से विशेषज्ञ आर एन ओझा, तकनीकी विशेषज्ञ खतीजा बी सहित एस आई आर की टीम के द्वारा किया जा रहा है।
ऐसी उम्मीद की जाती है कि प्रशिक्षण के पश्चात ये सभी प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्रों में जल जीवन मिशन को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करेंगे, ग्रामीण स्तर पर कार्यरत सभी हितग्राहियों का मार्गदर्शन करेंगे तथा 2024 तक सभी घर को नल से पेयजल की आपूर्ति भी सुनिश्चित कराएंगे।