ब्यूरो,
आज दिनाँक 22.03.2022 को विश्व जल दिवस के अवसर पर अटल भूजल योजना के अन्तर्गत डी.आई.पी. सपोर्ट फॉर इम्प्लीमेंटेशन एण्ड रिसर्च की टीम द्वारा झाँसी जिले के बबीना ब्लाक की चयनित सभी ग्राम पंचायतों में शासकीय विद्यालयों के बच्चों व ग्रामीणों के साथ वर्षा जल संचयन तथा जल संरक्षण शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग,धूसर जल के सुरक्षित निपटान व वृक्षारोपड़ संबंधित मुख्य बिंदुओं पर जानकारी दी, साथ ही स्कूल के बच्चों के साथ गांव में जन-जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जल संचयन के लिए जागरूक किया।
अटल भूजल योजना के नोडल श्री शशांक शेखर व आई.ई.सी. एक्सपर्ट मोहम्मद हैदर ने अपना का अपेक्षित सहयोग प्रदान किया।
आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पृथ्वीपुर नया खेड़ा में ग्राम प्रधान श्रीमती सोनम राजपूत, अटल भूजल योजना के प्रोग्राम मैनेजर श्री इन्द्रसेन वर्मा व वालिंिटयर श्री मुलायम सिंह व टीम के अन्य सदस्यों के साथ ही प्रधानपति श्री धर्मेंन्द् राजपूत,वी.डब्लू.एस.सी.के अध्यक्ष, सदस्य स्कूल प्रधानाचार्य व समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।