ब्यूरो,
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा मामले में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तार किया जा चुका है। टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद आठ लोगों को जिंदा जलाने के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और डर के मारे लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत नेता भादू शेख की हत्या के मामले में भी एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
घरों में आग लगाने और आठ लोगों को जिंदा जलाने के संबंध में कम से कम 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिंसा और हत्या के मामलों में पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बना दी है और मंगलवार को ड्यूटी पर रहे दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।