ब्यूरो,
‘साहित्य विमर्श प्रकाशन’, जनवरी 2022 में 8 जनवरी से 16 जनवरी तक होने वाले नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला में हिस्सा ले रहा है। सभी के साथ, सहयोग एवं विश्वास ने ही ‘साहित्य विमर्श प्रकाशन’ को एशिया के सबसे बड़े पुस्तक मेले में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
साहित्य विमर्श शीघ्र ही हाल नंबर एवं स्टॉल नंबर की जानकारी आप सभी के साथ शेयर करेंगे।
साथ ही, हम आपको आने वाले दिनों में बताएंगे कि विश्व पुस्तक मेले में कौन-कौन सी नई पुस्तकें लॉन्च हो रही हैं। पुस्तकों के विमोचन से लेकर, पुस्तकों की चर्चा तक, लेखकों से मुलाकात से लेकर उनकी पुस्तकों की चर्चाओं तक से संबंधित जानकारी हम आपसे इस पेज के जरिए साझा करेंगे।
तो, हमसे जुड़े रहिए।
आभार
टीम
साहित्य विमर्श प्रकाशन