ब्यूरो,
लखनऊ — जल निगम भर्ती घोटाला।
सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश हुए आज़म खान।
कोर्ट ने आज़म खान को दी चार्जशीट की कॉपी।
जालसाज़ी, आपराधिक साज़िश की धाराओं में दाखिल हुई थी चार्जशीट।
आज़म खान के खिलाफ दाख़िल हुई थी चार्जशीट।
चार्जशीट पर संज्ञान ले चुकी है कोर्ट।
आज सीतापुर जेल से लखनऊ कोर्ट आए थे आज़म खान।
मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी।
सपा सरकार में जल निगम में 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता, 335 लिपिक, 32 आशुलिपिकों की भर्ती में घोटाले का है मामला।
योगी सरकार ने एसआईटी ने करवाई थी घोटाले की जांच।
जांच रिपोर्ट के आधार पर आज़म खान पर दर्ज हुई थी एफआईआर।
जल निगम भर्ती घोटाले मामले में आज से आज़म खान का ट्रायल शुरू।
आगे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही होगी पेशी। कोर्ट में नही होना होगा आजम को पेश।
सारे दस्तावेज़ भी आज सीबीआई की एन्टी करप्शन कोर्ट में किये गए पेश।।