अखिल भारतीय कायस्थ्य महासभा उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण बैठक

ब्यूरो,

चित्रांस एकता जिंदाबाद                                                    श्री चित्रगुप्त महाराज की जय    
लखनऊ : अखिल भारतीय कायस्थ्य महासभा उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ के दारुलशफा स्थित 60 – बी कार्यालय पर आहूत हुई । इस बैठक में कायस्थ महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष, प्रांतीय महामंत्री, मंत्री के अलावा प्रदेश पदाधिकारी शामिल रहे । बैठक का उद्देश्य अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संगठन को गतिशील बनाना व श्री इंद्रसेन श्रीवास्तव जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश की टीम का आपस में परिचय करवाना था । बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के समस्त पदाधिकारियों की सहमति से अक्टूबर माह के अंत में एक विशाल सम्मेलन राजधानी लखनऊ में आयोजित करने का एलन किया गया ।
इस सम्मेलन के जरिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा न सिर्फ संगठन को और मजबूत करेगी बल्कि राजनीतिक जागरूकता, सत्ता में भागीदारी जैसे विषयों पर भी चर्चा करेगी । बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र श्रीवास्तव जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । साथ ही बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री इन्द्रसेन श्रीवास्तव जी व् संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मध्य क्षेत्र विनय कुमार श्रीवास्तव ने किया ।
लखनऊ के दारुलशफा स्थित कार्यालय पर प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों के अलावा ज्ञान प्रकाश जी प्रांतीय अध्यक्ष राजनीतिक प्रकोष्ठ, अल्पना श्रीवास्तव प्रांतीय अध्यक्ष महिला मोर्चा,गिरीश श्रीवास्तव, सुभाष चंद श्रीवास्तव, संतोष, मयंक, विनीत, रजनीकांत श्रीवास्तव, कपिल श्रीवास्तव व शलभ सक्सेना के साथ बड़ी संख्या में कायस्थ बिरादरी की महिलाएं व् युवा मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *