घर में सो रहे दंपति को जहरीले सांप ने डसा – पति की मौत

ब्यूरो नेटवर्क

मेरठ जिले के मामेपुर गांव में देर रात घर में सो रहे दंपति को जहरीले सांप ने डस लिया। हादसे के बाद परिजन दंपति को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां महिला को बचा लिया गया। चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित करने पर परिजन उसे लेकर संपेरों के पास तक पहुंचे लेकिन कोई चमत्कार नहीं हुआ। 

गंगानगर थाना क्षेत्र के मामेपुर गांव निवासी अमित (32) पुत्र भागमल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बुधवार रात अमित और उसकी गर्भवती पत्नी अंजु अपने तीन साल के बेटे अंश के साथ घर के बरामदे में सो रहे थे। इसी बीच जहरीले सांप ने अमित की गर्दन में काट लिया। इसके बाद सांप ने बराबर में दूसरे तख्त पर लेटी अंजू की कमर में डस लिया। अमित और अंजू की चीख सुनकर परिजन दौड़े। रात में अमित को निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मेडिकल रेफर कर दिया। मेडिकल में डॉक्टरों ने अमित के मृत होने की पुष्टि कर दी। वहीं, गुरुवार सुबह अंजु की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे संपेरों के पास लेकर पहुंचे। फिलहाल अंजू की हालत ठीक है। परिजनों ने रात में अमित के शव को ब्रजघाट गंगा में प्रवाहित करते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने रात को पुलिस को तहरीर देते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई से इंकार कर दिया। 

रात करीब 11 बजे सांप के काटने के बाद परिजनों ने सबसे पहले घर में मौजूद सांप को बाहर निकालते हुए जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान एक घंटा बीत जाने के बाद परिजन अमित व अंजू को लेकर अब्दुल्लापुर गांव में संपेरों के पास पहुंचे। यहां कुछ लाभ न हुआ तो घर वापस लौट आए। देर रात अमित के मुंह से झाग निकलने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर दौड़े लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार दोपहर तक कई जगहों पर संपेरों के पास घूमने के बाद थक हारकर घर वापस लौटे। इस दौरान परिजनों ने अमित के पानी पीने का दावा करते हुए उसके जिंदा होने की बात कही। इसके बाद परिजन आननफानन में जानसठ लेकर पहुंचे जहां संपेरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *