ब्यूरो नेटवर्क
बरेली से 20 किलोमीटर दूर गांव से पूरनपुर नगर के स्कूल में बच्चों को लेकर आ रही बस अचानक सड़क किनारे खाई में उतर गई। इससे उसमें सवार छात्रों में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में अभिभावक मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद स्कूल से दोबारा बस भेजकर बच्चों को बुलवाया गया। इसके बाद ही उनका टेस्ट हो सका।
तहसील क्षेत्र के गांव महुआ गुंदे और उसके आसपास गांव से 20, 25 छात्रों को लेकर नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की एक बस शुक्रवार की सुबह पूरनपुर आ रही थी। गांव से जैसे ही बस चली कुछ दूर आगे ही बस सड़क किनारे खाई में उतर गई। इससे उसमें सवार छात्रों में हड़कंप मच गया। चीख पुकार मचने पर आस-पड़ोस से काफी लोग मौके पर पहुंच गए। छात्रों के अभिभावक भी कुछ देर में ही वहां जा पहुंचे। स्कूल के प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने बताया कि किसी भी छात्र को कोई चोट नहीं आई है। स्कूल से दूसरी बस को भेजा गया है जिससे छात्र आ रहे हैं। स्कूल पहुंचने के बाद उनका आज होने वाला टेस्ट लिया जाएगा। किसी भी छात्र का कोई टेस्ट नहीं छूटेगा।