ब्यूरो नेटवर्क
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों राजद के कार्यक्रमों और पार्टी कार्यालय से दूरी बनाकर दिल्ली और वृंदावन घूम रहे हैं। उन्होंने बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर कार्रवाई की मांग करते हुए राजद के आयोजनों से खुद को दूर कर लिया है। उनकी नाराजगी का बड़ा कारण आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाना है। अब वही आकाश यादव राजद छोड़कर एलजेपी का दामन थामने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की मौजूदगी में आकाश यादव दिल्ली में एलजेपी ज्वाइन करेंगे।
लोजपा पारस गुट के मुख्य प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पशुपति पारस लोजपा की सदस्यता दिलाएंगे। कुछ दिन पहले ही जगदानंद सिंह ने आकाश यादव की जगह गगन यादव को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था। इसके बाद ही राजद में विवाद गहरा गया था और तेज प्रताप यादव ने एक तरह से बगावत कर दी थी।
पिछले दिनों आकाश यादव को लेकर ही राजद में घमासन तेज हुआ था। जगदानंद ने आकाश को हटाया तो तेज प्रताप बौखला गए। प्रेस कांफ्रेंस कर जगदानंद को निशाने पर लेने के साथ ही तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर भी हमला कर दिया। यहां तक कह दिया कि जब तक जगदानंद पर कार्रवाई नहीं होती वह पार्टी कार्यालय नहीं जाएंगे। राजद के किसी कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगे। उसी दिन से तेज प्रताप बिहार के बाहर ही हैं।