ब्यूरो,
फर्जी एनकाउंटर को लेकर बारह पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज
फर्जी एनकाउंटर को लेकर बारह पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज हुई.
नोएडा पुलिस ने दिल्ली से बीटेक स्टूडेंट सोमेश को उठाया था और जेवर क्षेत्र में लाकर 6 अगस्त 2022 को एनकाउंटर में पैर में गोली मार दी थी.
जेवर इलाके में एक क्रिमिनल का मर्डर हुआ था. पुलिस ने छात्र सोमेश को उसी मामले में आरोपी दिखाकर उससे एक पिस्टल भी रिकवर दिखाई थी.
छात्र के पिता ने कोर्ट को CCTV दिखाया, जिसमें पुलिस उसे दिल्ली से उठा रही है. कोर्ट के आदेश पर 12 पुलिसकर्मियों पर फर्जी एनकाउंटर की FIR दर्ज हुई…