बिजली कर्मचारियों के निजीकरण के राज्य व्यापी विरोध का समर्थन करती है कांग्रेस पार्टी : अजय राय
भाजपा सरकार का ध्यान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के बजाय बिजली को प्राइवेट कंपनियों को देने और विभाग के निजीकरण में ज्यादा,कांग्रेस इसका विरोध करती है : अजय राय
बिजली कर्मचारियों द्वारा निजीकरण के विरोध को कांग्रेस पार्टी का समर्थन देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के बजाय अपना पूरा ध्यान बिजली विभागको प्राइवेट हाथों में सौंपकर पावर कारपोरेशन का निजीकरण पर लगा रही है, जिससे महंगी बिजली का बोझ भी किसानों और गरीबों पर पड़ता है।
श्री राय ने कहा कि निजीकरण के बाद बिजली की दरें कई गुना बढ़ जाएंगी।
किसानों को फ्री बिजली मिलना बंद हो जाएगी । आम आदमी को इस मंहगाई में और परेशानी उठानी पड़ेगी।
उद्योगों और व्यापारियों को महंगी बिजली मिलने से लागत बढ़ेगी जिससे अंततः हर वस्तु महंगी होगी और उसका बोझ आम आदमी को उठाना पड़ेगा।
श्री अजय राय ने कहा कि सरकार का यह कदम जन विरोधी है और इसका विरोध होना ही चाहिए।