ब्यूरो,
आलमबाग, आलमबाग पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजा संग एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आए शातिर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।आलमबाग कोतवाली प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित मवाइया रेलवे क्रासिंग गेट नम्बर दो के पास से एक युवक को एक किलो पच्चास ग्राम अवैध गांजा संग गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए शातिर ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय गौरव श्रीवास्तव उर्फ सनी पुत्र पुत्र संतोष श्रीवास्तव निवासी राम बिहार कालोनी पारा रोड राजाजीपुरम थाना तालकटोरा हाल पता ए 64 सेक्टर आई आशियाना के रूप में दिया है। पुलिस ने पकड़े गए शातिर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।