फेरी वालों को दस हजार रूपए का ऋण देने के लिए डीएम ने दो दिवसीय कैंप लगवाया

ब्यूरो,

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

फेरी वालों को दस हजार रूपए का ऋण देने के लिए डीएम ने दो दिवसीय कैंप लगवाया

जौनपुर : 11 व12 अगस्त को दो दिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी वर्मा मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि पीएम स्व निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार के संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत 11 एवं 12 अगस्त को दो दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन सभी बैंक एवं समस्त नगर निकायों के अधिकारियों द्वारा अपनी निकायों पर किया जा रहा है। पीएम निधि के जो भी आवेदक पथ विक्रेता अभी तक किसी कारणवश बैंक से अपना स्वीकृत ऋण नहीं प्राप्त कर सके हैं वह उपरोक्त कैंप में आवश्यक कागजात के उपस्थित होकर बैंकों से ऋण प्राप्त कर सकते हैं और छूटे हुए पथ विक्रेता भी ऋण हेतु आवेदन कर सकते है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी एल.डी.एम. बैकर्स, समस्त ईओ को निर्देशित किया कि इन दो दिनों में सभी स्वीकृत ऋण को प्रत्येक दशा में वितरण कराये और मार्केट प्लेस पर पड़े आवेदनों को वहां उठाकर उसे स्वीकृत कर ऋण का वितरण सुनिश्चित कराये। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा को प्रगति की समीक्षा और बैंकों का पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *