ब्यूरो,
आलमबाग, आशियाना इलाके के पावर हाउस निकट एक निजी बैक्युट हाल में गुरूवार को एक प्रयास उन्नति की ओर एवं नई उड़ान के बैनर तले हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया | आयोजित इस कार्यक्रम में कानून मंत्री बृजेश पाठक की पत्नी समाजसेवी नम्रता पाठक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किया | तीज के इस कार्यक्रम में सस्था की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सावन के गीतों पर मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया गया| कार्यक्रम का आयोजन शक्ति बाजपेई द्वारा किया गया व कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष सीमा मिश्रा द्वारा किया गया|